उत्तर प्रदेश
चंपावत उपचुनाव[email protected]_ पांच जोनल एवं 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट हुए तैनात,पुलिस जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी हुए नियुक्त पढ़ें The Pioneer से Khanduri to participate in conference of women legislators in Kerala
चम्पावत

चम्पावत विधान सभा उप चुनाव सम्पन्न कराने हेतु 5 जोनल एवं 21 सैक्टर मजिस्ट्रेट के साथ ही इतने ही पुलिस जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1 जोनल तथा 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गये हैं। सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों का यहां जिला पंचायत सभागार में ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित कर मतदान को निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन सम्बंधित विभिन्न जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गए।
पढ़ें -:The Pioneer से
https://www.pioneeredge.in/khanduri-to-participate-in-conference-of-women-legislators-in-kerala/
ब्रीफिंग के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि मतदान कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जोनल तथा सैक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है इस हेतु सभी जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएँ तथा इस दौरान संवेदनशील रहकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि अभी सभी अधिकारी व कार्मिक भारत निर्वाचन आयोग के अधीन है ऐसी कोई भी लापरवाही न बरतैं जिससे कि उनके खिलाफ कार्यवाही करनी पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान हेतु सभी मतदान पार्टियों समय पर मतदान केन्द्र में पहुंचे तथा मतदान समाप्ति के बाद मतदान पार्टियाँ समय से सकुशल कलेक्शन सेन्टर तक पहुंच जाएं इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सैक्टर मजिस्ट्रेट की है। उन्होंने कहा कि रिजर्व के रूप में रखी इवीएम मशीन की भी सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी सैक्टर तथा पुलिस सैक्टर मजिस्ट्रेट की है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व दिन पुन: अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र का निरीक्षण अवश्य कर लें तथा सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा कि सभी जोनल सेक्टर, पुलिस जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समवय से मिलकर निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराएँ। सभी वनरेबल तथा क्रिटिकल बूथों का लगातार भ्रमण करें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सभी पार्टियां यथासमय मतदान केन्द्र में पहुँच जाएं इस हेतु वाहनों में मतदान पार्टियों एवं पुलिस फोर्स को एक साथ भेजें। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम मतदान पार्टियाँ के साथ रहेगी तथा मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु तत्परता से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पार्टी व प्रत्याशियों के बस्ते मतदान केन्द्र की 200 मीटर परिधि से बाहर हो यह सुनिश्चित कर लिया जाय साथ ही एक टेबल व दो कुर्शी से अधिक न लगे तथा वहॉं पर भीड़ भी नहीं हो उन्होंने कहा कि वनरेबल तथा क्रिटिकल बूथों हेतु अतिरिक्त फोर्स दी जा रही है, ताकि मतदान शान्तिपूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारम्भ होने से 48 घंटे पूर्व विधानसभा क्षेत्र में जो बाहरी व्यक्ति प्रचार प्रसार कर रहे हैं यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि वह विधान सभा क्षेत्र में न रहे वह क्षेत्र से बाहर चले जाय ताकि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न किया जा सके।
