युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले एक चरस तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है ।
चम्पावत पुलिस की नशे के तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खटोली-अमोड़ी मार्ग चम्पावत से 3.270 किलोग्राम चरस के साथ
चरस तस्कर को गिरफ्तार किया स्थानीय पुलिस SOG/ADTF/ANTF व चौकी चल्थी पुलिस टीम ने खटोली-को जाने वाले मार्ग अमोड़ी में चेकिंग के दौरान संजय सिंह माहरा पुत्र भगवान सिंह माहरा, निवासी ग्राम पचनई, पोस्ट अमोड़ी, कोतवाली चम्पावत उम्र-23 के कब्जे से 3.270 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया पूछताछ मे उसने बताया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं अपने घर पर और थोडी-थोडी मात्रा में आस-पास से तैयार कर खटीमा, नानकमत्ता, पीलीभीत और अन्य मैदानी के क्षेत्रों मे उंचे दाम में बेचने हेतु जा रहा था लेकिन इससे पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया । चंपावत न्यूज़




