– लालकुंआ ने रचा स्वच्छता का इतिहास, अब देश में पहला स्थान पाने का संकल्प
लालकुंआ।
नगर पंचायत लालकुंआ ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के बाद अब नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने ऐलान किया है कि उनका अगला लक्ष्य पूरे देश में नंबर-1 बनना है। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं और जनता से सहयोग एवं सुझाव भी मांगे हैं।
श्री लोटनी ने प्रेस वार्ता में कहा कि नगर पंचायत की प्राथमिकताओं में अब शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और बेहतर करना शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से कन्या इंटर कॉलेज को गोद लेने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, लालकुंआ में बस अड्डा निर्माण और सिटी पार्क बनाने की दिशा में भी काम तेज हो गया है। बाईपास का निर्माण भी उनकी प्राथमिक योजनाओं में शामिल है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान को और सफल बनाने के लिए गीले और सूखे कचरे के निस्तारण को लेकर भी जनता से सुझाव लिए जाएंगे।
गौरतलब है कि नगर पंचायत लालकुंआ को 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके बाद 1 अक्टूबर 2025 को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लालकुंआ नगर पंचायत को अटल निर्मल पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत ने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और जन-जागरूकता अभियानों पर विशेष ध्यान देने का संकल्प लिया।
श्री लोटनी ने कहा कि यह सम्मान लालकुंआ की पूरी जनता का है और हर नागरिक का योगदान सराहनीय रहा है। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि आगे भी इसी तरह सहयोग करते रहें ताकि लालकुंआ सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे भारत का सबसे स्वच्छ नगर बन सके।
इस अवसर पर सभासद भुवन चंद्र पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
“लालकुंआ को स्वच्छता में मिला पहला स्थान, अब देश में नंबर-1 बनने का लक्ष्य”

