उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर “आँचल” परिवार का उत्सव — नौ दिवसीय भव्य कार्यक्रमों की शुरुआत
रुद्रपुर/लालकुआं, 1 नवम्बर।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के शुभ अवसर पर दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में प्रदेशभर के आँचल दुग्ध संघों द्वारा 1 से 9 नवम्बर तक भव्य नौ दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हुआ।
ऊधमसिंहनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, खटीमा एवं नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, लालकुआं— दोनों ही संघों ने आज से अपने-अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। खटीमा में आयोजित आँचल मैराथन रेस का शुभारंभ संघ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, प्रधान प्रबन्धक श्री राजेश मेहता और जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की ने हरी झंडी दिखाकर किया। बालक वर्ग में पुष्कर चन्द प्रथम, मन्दीप कुमार द्वितीय और राजेश सिंह तृतीय रहे, जबकि बालिका वर्ग में जसकिरन कौर, अजरा बीपासा और चाँदनी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वहीं, लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर 1 से 9 नवम्बर तक विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा जारी की है। इन कार्यक्रमों में अस्पतालों में मरीजों को निःशुल्क आँचल दूध वितरण, दुग्ध उत्पादकों के स्वास्थ्य परीक्षण, साइकिल रेस, हाफ मैराथन, पशु चिकित्सा शिविर, महिला दुग्ध समितियों की गोष्ठियाँ, उपभोक्ता जागरूकता रैली, दुग्ध प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या शामिल हैं।
संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिससे किसानों, दुग्ध उत्पादकों और महिलाओं की सहभागिता को सम्मान मिले। उन्होंने कहा— “यह उत्सव केवल कार्यक्रम नहीं, बल्कि ‘आँचल परिवार’ की मेहनत, सहकारिता और समर्पण की पहचान है।”
नौ दिवसीय उत्सव का समापन 9 नवम्बर (राज्य स्थापना दिवस) को भव्य मुख्य समारोह के साथ किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट दुग्ध उत्पादकों, समितियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर “आँचल” परिवार की यह पहल न केवल दुग्ध उत्पादन और पोषण जागरूकता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहकारिता की भावना को भी सशक्त बना रही है।




