उत्तर प्रदेश
सावधान @_ अब ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर भी कर सकते हैं वाहन चालकों का चालान,इस जनपद से हो रही है शुरुआत,कृपया यातायात नियमों का करें पालन ।।
ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर बनने हेतु मोबाईल न0-7579277456 में कॉल कर कराये रजिस्ट्रेशन,
प्रदेश सरकार ने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए एक बड़ी पहल की है जिसके तहत अब ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर योजना की शुरुआत चंपावत जनपद से की गई है जिसके तहत इच्छुक स्थानीय व्यक्ति जो कि यातायात व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करना चाहते है उन्हे ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।


उक्त ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर को पुलिस परिचय पत्र, सर्टिफिकेट, टी-शर्ट, कैप आदि उपलब्ध कराया जायेगा। सभी वालन्टियर स्थानीय क्षेत्र में यातायात पुलिस के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में पुलिस का सहयोग करेगे, जनजागरुकता अभियानो के माध्यम से लोगों को यातायात नियमो का पालन कराने में पुलिस का सहयोग करेगें तथा *यातायात नियमों* का पालन नही करने वाले वाहन चालको का इलेक्ट्रानिक रूप से चालान भी कर सकेंगे।
इस योजना की शुरुआत चम्पावत पुलिस द्वारा की गई है जनपद चम्पावत क्षेत्र का काई भी व्यक्ति जो ट्रैफिक पुलिस वालन्टियर बनने का इच्छुक हो तथा 18 वर्ष से उपर का हो वो यातायात आरक्षी मनोज पन्त के मोबाईल न0-7579277456 में कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।
