: 138 वर्ष पूर्व दिनांक 15 दिसम्बर 1886 को शुरू किए गए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज रेलखण्ड को रेल प्रशासन द्वारा ब्रॉड गेज में आमान परिवर्तन करने के फलस्वरूप 10 फरवरी, 2024 से ट्रेनों के संचलन हेतु बंद किया जाएगा।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज बहराइच रेलवे स्टेशन पर 140 यात्रियों ने अपराह्न 15ः00 बजे, मीटर गेज लाइन पर चलने वाली अंतिम निर्धारित गाड़ी सं0 05359 बहराइच-नानपारा-
नेपालगंज रोड विशेष सवारी गाड़ी को प्लेटफार्म सं0 एक से अपने गंतव्य स्टेशनों की ओर प्रस्थान किया।
इस दौरान मीटर गेज रेल खण्ड के बहराइच, नानपारा एवं अन्य स्टेशनों पर रेल यात्री उक्त विशेष सवारी गाड़ी के अन्तिम सफर को अपनी सुनहरी यादों में सहेजने में लगे रहे। उक्त
विशेष सवारी गाड़ी के लोको पायलट श्री राजकुमार वर्मा, सहायक लोको पायलट श्री गनेश कुमार तथा गार्ड श्री रमन कुमार पाठक थे। लखनऊ न्यूज़