हल्द्वानी
पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद हुई इस बीच संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को धर दबोचा जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।
एस ओ जी प्रभारी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी की सूचना पर वन विभाग गदरपुर एव केलाखेड़ा पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में रमपुरा काजी श्मशान घाट के पास अमर सिंह पुत्र चौमा सिंह निवासी रमपुरा काजी थाना केलाखेड़ा उधम सिंह नगर को खैर के 12 लट्ठों एव एक मोटरसाइकिल वाहन संख्या UK018J45 92 के साथ पकड़ा जबकि उसका दूसरा साथी सिकंदर निवासी तोता वेरिया भागने में सफल रहा पूछताछ मेंअमर सिंह ने बताया कि उक्त खैर की लकड़ी वो मोहला की तरफ से लायी गयी है जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहा था लेकिन उससे पहले ही वह पकड़ा गया।
संयुक्त अभियान चलाने वाली टीम में संदीप सुठा सुशील कुमार तोरण सिंह,सूरज कुमार आदि थे