उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग[email protected]_पानी के बताशे एक बार फिर रुक कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिया गोलगप्पे का स्वाद, बच्चियों ने गोलगप्पे खा कर खिंचवाई सेल्फी,देखें वीडियो ।।
खट्टा तीखा या फिर मीठा पानी के बताशे का अपना एक अलग स्वाद है कहीं पानी पूरी तो कहीं पानी के बताशे के नाम से विख्यात गोलगप्पा की अपनी एक अलग पहचान है इसके जगह-जगह लगे ठेले पर जो भीड़ देखी जाती है और कहीं फेमस हो चुके बताशे के स्टॉल में अनायास लोगों की भीड़ यही दर्शाती है कि दो मिनट रुक कर इन पानी के बताशो का आनंद लिया जाए।

ऐसा ही आज दिलचस्प हमेशा से सुर्खियों में रहने वाला मामला फिर सामने आया है जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीलीभीत रोड, खटीमा में राजकुमार शर्मा के दुकान पर गोलगप्पे का आनन्द लेने के लिए हमेशा की तरह रुक गए उन्होंने आगरा चाट भण्डार में पहुंच कर तीखे और खट्टे गोलगप्पे का स्वाद लिया तथा वहां पर रुके अन्य लोगों को भी उन्होंने गोलगप्पा खिलाए इस बीच तीन बच्चियों के पहुंचने पर उन्होंने उन बच्चियों को भी गोलगप्पे खिलाएं और उनका हालचाल जाना साथ हीं उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। जो भी हो हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कहीं जलेबी तो कहीं पकौड़े और यहां तक अभी बीते रोज उन्होंने भुट्टे का स्वाद लेकर लोगों के बीच पहुंचने का प्रयास किया इससे जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री आम लोगों के बीच में पहुंचकर सरकार और जनता की बीच की दूरी को कम कर रहे हैं ।।
न्यूज डेस्क खटीमा
