उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: करने आए थे शिकार हो गए खुद शिकार.8 घंटे तक गुलदार और कुत्ता रहे एक साथ. वन विभाग ने किया रेस्क्यू. देखें एक्सक्लूसिव वीडियो।।

नई टिहरी:
उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां शिकार की तलाश में गुलदार आबादी क्षेत्र में आ गया टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के थापला गांव में शनिवार देर रात एक बजे एक गुलदार और एक कुत्ता आठ घंटे तक बाथरूम में एक साथ कैद रहे. लेकिन गुलदार ने बाथरूम के अंदर एक बार भी कुत्ते पर हमला नहीं किया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम गुलदार को पिंजरे में कैद करने में सफल रही जिसके बाद गांव के कुत्ते को भी सकुशल बाथरूम से बाहर निकाला जा सका। वन विभाग ने गुलदार को रेस्क्यू कर चिड़ियापुर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) विश्व आयुर्वेदिक कांग्रेस जैसे बडे़ प्लेटफार्म का उत्तराखंड को मिला लाभ. सीएम धामी


बताया जाता है कि पौखल वन परिक्षेत्र के थपला गांव में बीती रात करीब 1 बजे विकास बिष्ट के घर शिकार की तलाश में गुलदार आ गया. जैसे ही गुलदार घर के बाहर कुत्ते पर झपटा, कुत्ता बाथरूम में घुस गया. बाथरूम में कुत्ते और गुलदार को देखकर विकास ने हिम्मत जुटाई और बाथरूम का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा ली। कई घंटे तक परिजन बाथरूम को देखते रहे। कुत्ता जोर-जोर से भौंकता रहा। उन्होंने सुबह छह बजे वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों का जमावड़ा लगा रहा। वन विभाग की टीम ने सुबह साढ़े नौ बजे के करीब बाथरूम के दरवाजे पर पिंजरा लगाकर काफी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. जिसके बाद कुत्ता भी बाथरूम से सकुशल बाहर निकल आया।
वन क्षेत्र अधिकारी हर्षराम उनियाल ने बताया कि पिंजरे में कैद नर तेंदुआ करीब 8-9 साल का है। पीपलडली पशु चिकित्सालय में गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद हरिद्वार चिड़ियापुर भेज दिया है।

Ad
To Top