उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-: महिला को भालू ने किया घायल,हायर सेंटर रैफर, वन विभाग ने की गश्त प्रारंभ ।।
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में एक भालू ने खेत में काम करने जा रही महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया जिसको ग्रामीणों ने हायर सेंटर में एडमिट कराया
मामला टिहरी जनपद के आरगढ़ पट्टी का है जहां एक महिला को भालू ने घायल कर दिया है। और महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर में भर्ती किया गया है।


सोमवार शाम पैडा भनैल्डी गांव की पुष्पा देवी (47) खेत में काम करने जा रखी थी। तभी रास्ते में अचानक भालू ने उस पर हमला बोल दिया। महिला की चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बमुश्किल भालू को जंगल में खदेडा। इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल व संजय रंगवाण ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है। रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया क्षेत्र में विभागीय टीम लगातार गश्त कर रही है। जिससे की आरगढ़ पट्टी में एक पिंजरा भी लगा दिया गया है। वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
टिहरी न्यूज़
