उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:यहां दो शवों के मिलने से मचा हड़कंप, SDRF ने किये बरामद, राफ्टिंग के दौरान एक युवक हुआ था लापता, एक है अज्ञात ।।

ऋषिकेश – चीला बैराज के पास दो शवों के मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तैरते देखा तो इसकी सूचना SDRF को दी जहां पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर दो शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे मोर्चरी में भिजवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की 1314 अभ्यर्थियों की सूची,यहां पर होंगे तैनात।

वही एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण ने बताया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है । उक्त युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।

Ad
To Top