उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र न आयोजित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दो घंटे तक भराड़ीसैंण में दिया धरना, लगाया पहाड़ की उपेक्षा का आरोप ।।

जोशीमठ। ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में 2 घंटे के धरने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि यहां पर विधानसभा सत्र न कराया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है श्री रावत भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र नहीं कराए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।
2 घंटे के धरना प्रदर्शन के दौरान कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिला जमकर नारेबाजी की , हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी है या नही इस पर मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए , उन्होंने कॉंग्रेस के विधायकों से आग्रह किया कि एक बार इस मामले को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा दिया जाना चाहिए, क्योंकि हम भराड़ीसैंण की उपेक्षा नही सह सकते है । विधानसभा का ग्रीष्मकालीन सत्र भराड़ीसैंण में न कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है । इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल भी मौजूद उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया।

Ad
To Top