उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:काठगोदाम जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस, रेलवे का अब यह आया फरमान,अब इस तरह से होगा संचालन ।।

बरेली 14 फरवरी
ब्रेकिंग जम्मूतवी से चलकर काठगोदाम तक आने वाली जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस एवं काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस अब पूर्व कोचों के आधार पर संचालित होगी रेलवे ने जो इंड ऑन रेक से एल.एच.बी. रेक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया था, उसे निरस्त कर दिया गया है। रेलवे विभाग का कहना है कि अब इस गाड़ी को अगले आदेश तक पूर्ववत कन्वेन्शनल इंड ऑन जनरेटर रेक से संशोधित संरचना के अनुसार निम्नवत चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन में जारी किए 1480 करोड़ !! सीएम धामी ने प्रधानमंत्री का जताया आभार।।

संशोधित संरचना के अनुसार 12208/12207 जम्मूतवी-काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 13 फरवरी, 2022 से तथा काठगोदाम से 15 फरवरी, 2022 से तथा 12210/12209 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस में काठगोदाम से 14 फरवरी, 2022 से तथा कानपुर सेन्ट्रल 15 फरवरी, 2022 से जनरेटर सह लगेज यान के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 03 कोचों सहित कुल 13 कोच लगाये जायेंगे।

Ad
To Top