उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: अवैध खनन में लिप्त वाहन सीज.चालक फरार.तराई पूर्वी वन विभाग की कार्रवाई. यूपी से लाकर बेचा जा रहा था वन उप खनिज ।।

हल्द्वानी -: इधर बीते कई दिनों से रेता बजरी को लेकर चल रही हड़ताल के बीच अवैध खनन में लगे लोग बाज नहीं आ रहे हैं बीती रात्रि किच्छा – बरेली हाईवे पर वन विभाग की गस्ती टीम को एक 12 टायर हाईवा ट्रक संख्या UP 22AT 8386 को आता दिखा जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसमें वैध प्रपत्र नहीं थे जिस पर वन विभाग की टीम ने लालकुआ रेंज परिसर में लाकर उसे सीज़ कर दिया । वन क्षेत्राधिकारी डौली रेंज अनिल कुमार जोशी ने बताया कि प्राथमिक जाँच में यह सामने आया है कि उक्त अवैध ग्रिट 20MM भरे वाहन को स्वार रामपुर उत्तर प्रदेश बेचने के लिए लाया गया था बीच वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे वन उपज ग्रिट 20MM लगभग 500 कुंतल तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्राथमिक रुप से वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है। रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जा रही है।
टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा दिनेश पंत , शिव सिंह डांगी प्रशिक्षु वन आरक्षी ललिता साधक, बबिता रावत, बंदना, नीतू सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी , किसन सिंह सुयाल, अमजद खान , सुरेंद्र अधिकारी चालक शाहिद बेग आदि थे।

Ad
To Top