उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तरकाशी) ऐसे खोजा लापता ट्रैकर का शव खोजी अभियान दल ने, 10 दिन से जुटा था उत्तराखंड और हिमाचल का बचाव दल ।।

देहरादून-:उत्तरकाशी ट्रेकिंग के लिए निकले लापता ट्रैकर का शव आज रेस्क्यू अभियान दल ने बरामद करने में सफलता पाई है उक्त ट्रैकर अपनी टीम के साथ गया था लेकिन वह एक सितंबर से लापता हो गया था ।
जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार


तहसील मोरी अन्तर्गत 1 सितंबर को ग्राम लिवाड़ी गांव से 03 ट्रेकर (टूरिस्ट) व 06 पोटर खिमलोग के पास से होते हुये छितकुल के लिए बिना परमिशन के गये थे 3 सितंबर को समय सांय लगभग 04:00 बजे स्थान खिमलोग के पास एक ट्रेकर के फिसलने के कारण ग्लेशियर क्रेवास में गिनरे से मृत्यु हुई थी। उक्त मृतक ट्रेकर का शव को सर्च अभियान हेतु हिमांचल प्रदेश के जिला किन्नौर, से डोगरा स्कॉट आर्मी के 10 जवान, ITBP के 06 जवान, तथा स्थानीय 10 पोर्टरो द्वारा मृतक ट्रैकर के शव का सर्च अभियान किया गया उक्त टीमो द्वारा 10 सितंबर को ट्रेकर के शव को प्रातः 11:15 बजे रिकवर कर किया गया हैं। शव को उक्त टीमों द्वारा रविवार 11 को सांगला किन्नौर लाया गया हैं। जिसका पोस्टमॉर्टम सांगला हॉस्पिटल में किया जायेगा उसके बाद शव को उसके परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।

Ad
To Top