उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड)चले थे गंगा नदी को पार करने. बमुश्किल बचाई जल पुलिस ने जान. तैरना नहीं आता तो नहीं करना चाहिए जान से खिलवाड़ ।।

हरिद्वार।
यदि इंसान को तैरना नहीं आता हो तो नदी के साथ अधिक खिलवाड़ नहीं करना चाहिए अधिकांश शहरी क्षेत्र से आने वाले लोग गलतफहमी में धोखे का शिकार हो जाते हैं इसलिए उत्तराखंड प्रशासन लगातार लोगों को सचेत भी करता रहता है लेकिन इसके बावजूद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला हरिद्वार का है जहां जल पुलिस ने दिल्ली के युवक की डूबने से जान बचाई ।

यह भी पढ़ें 👉  (धोखा(दगा दे गया प्रेमी.बना दिया शारीरिक संबंध. सड़क पर छोड़ा।।

हरिद्वार के कागड़ा घाट के पास विजय कुमार उम्र 27 साल दिल्ली से हरिद्वार घूमने आया था। गंगा स्नान के दौरान युवक ने गंगा पार करने का दुस्साहस किया जिसमे वह डूबने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)दो प्रभारी निरीक्षकों को एसएसपी ने दी अनोखी सीख. इस तरह से किया पुलिस कार्यालय से अटैच ।।

मौके पर मौजूद जल पुलिस के जवान सनी कुमार ने तत्काल गंगा में कूदकर युवक को सकुशल बचाया। अक्सर यात्री गंगा में स्नान करते वक्त गंगा पार करने की कोशिश करते हैं जिसमें उनकी जान भी चली जाती है लेकिन जल पुलिस द्वारा अधिकतम लोगों की जान बचा ली जाती है। जेल पुलिस का कहना है कि यदि लोगों को तैरना नहीं आता है तो उन्हें इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top