उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:(उत्तराखंड)दो दिन लगेगा प्रसिद्व एवं ऐतिहासिक चैतोला मेला, जिला प्रशासन ने तैयारियां की तेज ।।।


गुमदेश (चमलदेव) का प्रसिद्व एवं ऐतिहासिक चैतोला दो दिवसीय मेला 10 अप्रैल से 12 अप्रैल समय प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक चैतोला मेला चमलदेव में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में दूर दूर से लगभग20 हजार श्रद्धालु मेले में शिरकत करने आते हैं।
यह जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी लोहाघाट श्रीमती रिंकू बिष्ट ने बताया कि उक्त चेतोला मेले के सफल संचालन हेतु सभी सम्बंधित विभाग आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे शांति सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल की उचित व्यवस्था, मेले के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाने की व्यवस्था, शांति व्यवस्था, खाद्यान्न एवं गैस की उपलब्धता की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी) निकाय वार्डो की आरक्षण स्थिति डीएम ने की तय।

चंपावत न्यूज़

Ad
To Top