उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग(उत्तराखंड)धरती के स्वर्ग में लुफ्त उठाने पहुंचे पर्यटक, चारों तरफ बर्फ से लकदक है पहाड़।।
जोशीमठ- मोसम खुलने के बाद औली मे पर्यटकों की तादाद भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, औली चारो ओर से बर्फ से ढका हुआ है यहाँ पहुँचे पर्यटकों ने बर्फ मे खेल कर प्रकृति की इस मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाया,यहां कल हुई बर्फबारी के बाद औली की तस्वीर दिलकश बनी हुई है चारों ओर बर्फ से ढका औली बेहद सुंदर नजारा देखने को मिल रहा है।

रविवार को मौसम खुलने के बाद औली का नजारा काफी खुशगवार बना हुआ है। यहां पहुचे पर्यटको ने भी बर्फ में जमकर लुप्त उठाया।
कल क्षेत्र में मौसम खराब होने से कडाके की ठंड हो रही थी,जैसे ही मोसम खुला तो ठंड से राहत मिली है।
