उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (उत्तराखंड) पुलिस और वन विभाग की टीम ने धर दबोचा गुलदार की खाल को ले जा रहा वन्यजीव तस्कर.खाल भी की बरामद।।

उत्तराखंड में वन्य जीव जंतु संरक्षण के दावे खोखले हो गए हैं लगातार हो रही वन्यजीवों की हत्या से वन्यजीव प्रेमी निराश है हालांकि पुलिस एवं वन विभाग वन्य जीव जंतुओं की हत्या करने वाले लोगों पर लगातार नजर रखे हुए हैं इसके बावजूद भी वन्यजीव तस्कर अपने मंसूबों में अक्सर सफल हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला चंपावत जनपद के खेतीखान क्षेत्र का है जहां पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी उक्त खाल को बेचने के लिए ले जा रहा था लेकिन इससे ही पहले ही उसे संयुक्त टीम ने धर दबोचा.बरामद गुलदार की खाल की लम्बाई 2 फीट तथा चौड़ाई 01 फीट, पायी गयी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपी को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार बीते रोज थाना लोहाघाट पुलिस टीम और वन विभाग को सूचना मिली थी कि वन्यजीव तस्कर खाल को लेकर जाने वाला है जिस पर संयुक्त टीम ने खेतीखान क्षेत्र से भगवान सिंह पुत्र लाल सिंह, उम्र 44 वर्ष, निवासी- कटवाल गांव, पो0 धूनाघाट, थाना लोहाघाट को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद की गयी पुलिस अब पकड़े गए आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारें पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस टीम- उप निरीक्षक थाना अध्यक्ष लोहाघाट मनीष खत्री, मनोज कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ कांस्टेबल नरेंद्र पाठक. कांस्टेबल दीवान राम. मदन नाथ एवं वन विभाग ओर से गजेन्द्र राम कोहली डिप्टी रेंजर, देवीधुरा रेंज .वन दरोगा रोशन लाल तथा वन रक्षक पंकज रावल मौजूद थे।। चंपावत न्यूज़

Ad
To Top