उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (उत्तराखंड)यहां मीटिंग कर उठाया एलटी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र प्रोन्नति का मुद्दा, सरकार से शीघ्र पदोन्नति की करी मांग।।


एल टी से प्रवक्ता पदों पर शीघ्र पदोन्नति की की मांग उठाते हुए आज
उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने एफ टी आई हल्दानी में गेट मीटिंग की। जिसमें सरकार से तुरंत एलटी से प्रवक्ता पद में पदोन्नति की मांग की गई। इस दौरान गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए नाजिम सिद्दीकी, डिकर सिंह पडियार मनोज तिवारी, मोहन राम आर्य, सुनील कुमार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार हठधर्मिता पर उतारू हैं और कार्मिकों के बीस सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं कर रही जिससे कार्मिकों में असंतोष की भावना उत्पन्न हो रही है। जिला संयोजक जगदीश बिष्ट ने कहा कि एल टी से प्रवक्ता पदों पर तीन वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई है जिसमें शिक्षकों में भारी नाराजगी है। शिथिलीकरण नहीं मिलने से असमानता होगी। पुरानी पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है। ए सी पी को 10,16,26 के स्थान पर 10,20,30, कर दिया गया है जिससे कार्मिकों में रोष व्याप्त है। वेतनमान डाउन ग्रेड करने से भी भारी विसंगति उत्पन्न होगी। धीरेन्द्र कुमार पाठक संयोजक संरक्षक द्वारा अवगत कराया गया है वेतनमान डाउनग्रेड करने से भारी विसंगति उत्पन्न हो जायेगी तथा अब तक मिली सफलता सब पानी में मिल जायेगी। तत्कालीन सरकारों द्वारा वेतनमानों का परीक्षण कर वेतनमान दिया गया है उसमें कटौती किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार के अधिकारियों द्वारा अपने ही एक्ट का पालन नहीं कर इसे हास्यास्पद बना दिया गया है।अलग अलग विभाग के अधिकारियों द्वारा इसे अपनी इच्छानुसार ही लागू किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शशि वर्धन अधिकारी व संचालन मनोज तिवारी संयोजक शाखा हल्द्वानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शशि वर्धन अधिकारी, सुंदर सिंह, हरकेश सिंह भारती, चन्द्र शेखर सनवाल मोहन राम आर्य, सुनील कुमार संजय कुमार विरेन्द्र कुमार विमल जोशी, जीवन चन्द्र उपाध्याय जीवन सिंह मेहरा राजेन्द्र प्रसाद चन्द्र मोहन रावत नाजिम इरफान रमेश सिंह सुरेंद्र कुमार तिवारी सुरेश यादव यशपाल आर्य एस के आर्य रेखा देवी भाग्य लक्ष्मी अभिषेक बृजवाल उपस्थित थे। श्री जगदीश बिष्ट व संरक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा अवगत कराया गया कि सोमवार को महिला चिकित्सालय में गेट मीटिंग का कार्यक्रम रखा गया है। हल्द्वानी न्यूज़

Ad Ad
To Top