नाबालिक को बहला-फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले युवक को एटा उत्तर प्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जबकि नाबालिक को पूर्व में ही पुलिस टीम ने बरामद कर लिया था ।
ऋषिकेश-: नाबालिक के साथ दुराचार और अपहरण का मामला 27 मार्च को पूजा (कल्पनिक नाम) ने दर्ज कराया था तहरीर में बताया कि श्यामपुर निवासी उसकी पुत्री उम्र 15 वर्ष दिनांक 26 मार्च को घर से समय 9:30 बजे सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी जो कि घर नहीं पहुंची है काफी तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चल पाया है पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
आज के The Pioneer से Three day workshop of chairmen, members of CWC and JJB starts
https://www.pioneeredge.in/three-day-workshop-of-chairmen-members-of-cwc-and-jjb-starts/
नाबालिक की तलाश हेतु टीम का गठन कर नाबालिक के घर के आस-पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से पूछताछ की तथा सर्विलांस की सहायता लेते हुए जांच पड़ताल में पाया कि घनेश्वर उर्फ प्रवेश पाल पुत्र प्रमोद पाल निवासी ग्राम भवकरिया पोस्ट व थाना जैथरा जिला एटा उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है| पुलिस ने जब एटा उत्तर प्रदेश एवं अन्य संभावित स्थानों पर छापा मारा तो 28 मार्च को उक्त नाबालिक लड़की को एटा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया गया लेकिन पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया । नाबालिग से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि आरोपी गणेश्वर के द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया गया है। इसके बाद धारा- 363 366 376 आईपीसी धारा-3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एटा क्षेत्र में है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीते रोज उसे एटा से गिरफ्तार किया गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने नाबालिक के साथ कई बार दुराचार किया था।