उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-(उत्तराखंड)छह साल पहले कि थी लूटपाट ट्रेन में, अब चढ़ा GRP के हत्थे
6 साल पहले ट्रेन में लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को जीआरपी ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि इसके साथी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं
हरिद्वार
अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज सुश्री अरुणा भारती नें पत्रकारों को बताया कि थाना जीआऱपी हरिद्वार मे पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित ईनामी अपराधी राजा सांसी उर्फ राजवीर पुत्र भल्ला उर्फ भाल सिंह निवासी ग्राम खांडाखेडी, थाना नारनौंद, जिला-हिंसार, हरियाणा को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र बस अडडे से पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी को थाना जीआऱपी हरिद्वार पिछले छह साल से लगातार पकड़ने का प्रयास रही थी। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर जी आर पी कई बार हरियाणा, दिल्ली , व पंजाब मैं दबिश दे चुकी थी लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था दबिश दी गयी थी। ।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी ने अपने साथियो के साथ 2016 मे रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के पास ट्रेन मे यात्रियो के साथ लुट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे इसके अन्य साथियो को पूर्व मे गिरफ्तार किया गया। लेकिन अभियुक्त पिछले 06 वर्षो से लगातार फरार चल रहा था। पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा 15000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है ,जो पंजाब, दिल्ली, उ0प्र0 हरियाणा व अन्य राज्यो में अपने साथियो के साथ ट्रेनो मे यात्रियो के साथ लूटपाट कर सामान चोरी करने जैसी घटनाओ को अंजाम देता था।
पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष अनुज सिंह, जी आर पी हरिद्वार उप निरीक्षक विनोद कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह पृथ्वी नेगी, मनोज लिंगवाल जीआरपी उपस्थित थे ।
