उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड)बरसात का कहर. बरसाती नाले में फंसी जिंदगीयां.स्थानीय लोगों ने कार से किया रैस्क्यू ।।

हल्द्वानी-: पर्वतीय क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात का असर मैदानी क्षेत्रों में भी पड़ रहा है जिसके चलते बरसाती नाले उफान पर हैं वहीं लोगों के जीवन पर भी संकट आ पड़ा हुआ है ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में बरसाती नाला रकसिया का है जहां नाले में आए तेज बहाव के चलते कार फस गई कार के अंदर से

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) दो हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किये गिरफ्तार उधमसिंह नगर से up तक जुड़े हैं तार lll

जिंदगियों को बचाने का स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया जो युवाओं के अथक मेहनत से पूरी तरह से सफल हुआ। हल्द्वानी के छडायल स्थित प्रेमपुर लोशयाली में हाई स्कूल गेट के सामने एक सफेद ह्युंडाई क्रेटा कार रकसिया नाले के उफान में फंस गई। बरसातों में तबाही लाने के लिए बदनाम रक्सिया नाले का बहाव बहुत ज्यादा था। तेज बहाव के कारण कार में बैठी महिलाएं बाहर आने में असमर्थ रहीं, जिसके कारण गाड़ी में चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने कार सवारों को बचाने की कवायद शुरू की। कुछ क्षेत्रवासी गाड़ी तक पहुंचे और महिलाओं को एक एक कर गोद मे लेकर सुरक्षित स्थल तक पहुंचाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली कुल मिलाकर युवाओं के द्वारा एक बड़ी घटना को घटने से पहले रोक दिया गया जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

Ad
To Top