उत्तराखंड में पर्यटन सीजन प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रशासन हर हालत में तैयारियां चाक-चौबंद करने में अभी सही ही जुट गए हैं पार्किंग की व्यवस्था हो या सड़क पर कब्जे या फिर पर्वतीय क्षेत्रों में डीजल और पेट्रोल की व्यवस्था इन सबके बीच जिलाधिकारी बागेश्वर के निर्देश के बाद जनपद में पेट्रोल पंप की भी जांच पड़ताल प्रारंभ हो गई है इसी कड़ी में आज. पैट्रोल पम्प मैं० परिहार फिलिंग स्टेशन द्यांगण, कोहली फिलिंग स्टेशन काण्डाधार, बालाजी फ्यूल्स फल्टनियाँ, मैं० जय ॲम्बे ऑयल्स बागेश्वर, अशोका फिलिंग स्टेशन ताकुला रोड बागेश्वर एवं बागनाथ फ्यूल्स बिलौना का औचक निरीक्षण जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान पम्प में तेल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, महिला एवं पुरूष प्रसाधन साफ-स्वच्छ होने व पीने का स्वच्छ जल की व्यवस्था एवं वाहनों के लिये उपलब्ध हवा मशीन होने के सम्बन्ध में जाँच की गयी।
निरीक्षण में मैं0 जय अम्बे ऑयल्स में महिला प्रसाधन की व्यवस्था न होने एवं पानी की व्यवस्था न होने के सम्बन्ध में पम्प स्वामी को अर्थदण्ड आरोपित किया गया है, तथा 15 दिन के भीतर पानी की व्यवस्था एवं महिला प्रसाधन बनाये जाने के निर्देश दिये गये है। हवा मशीन में ताला लगा पाया गया जिसे मौके पर खुलवाया गया।
मैं0 परिहार फिलिंग स्टेशन द्यांगण, कोहली फिलिंग स्टेशन काण्डाधार, बालाजी फ्यूल्स फल्टनियॉ का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पुरूष एवं महिला प्रसाधन एवं पानी की व्यवस्था, हवा मशीन की व्यवस्था सही पायी गयी। अशोका फिलिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पीने के पानी की व्यवस्था दुरस्थ रखने एवं हवा मशीन तत्काल दुरस्थ करने के निर्देश दिये गये। बागनाथ फ्यूलस बिलौना का आकस्मिक निरीक्षण करने पर प्रसाधन में साफ सफाई की व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था दुरस्त करने निर्देश दिये गये।
उन्होंने सभी पैट्रोल पम्पों में उपलब्ध डीजल एवं पैट्रोल की भी जॉच की गयी जो गुणवत्तायुक्त पाया गया। सभी पम्प स्वामियों को निर्देश दिये गये कि पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में डीजल एवं पैट्रोल का भण्डारण सुनिश्चित करते हुए उसकी सूचना प्रतिदिन जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे, ताकी बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक रबीन्द्र कुमार बिष्ट, परविन्द नेगी, प्रकाश काण्डपाल आदि मौजूद थे । बागेश्वर न्यूज़