उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (उत्तराखंड)अब यहां पड़ रही है मकानों में दरारे. जांच करेगी यह कमेटी. जिलाधिकारी ने गठित की कमेटी ।।

पौड़ी

पौड़ी गांव में मकानों में दरार की शिकायतों की जांच करेगी कमेटी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की निर्माणाधीन सुरंगों के पास के गांवों में कई घरों में दरारें आने की खबरों का संज्ञान लेते हुए पौड़ी के जिलाधिकारी (डीएम) आशीष चौहान ने विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों की एक समिति गठित की है. समिति पौड़ी जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले घरों में दरारों के कारणों की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी पहुंचे धरना स्थल, आपदा पीड़ितों को आश्वासन देकर कराया धरना स्थगित ll

समिति 10 से 15 फरवरी तक प्रभावित गांवों का संयुक्त निरीक्षण करेगी। समिति के सदस्य हैं विशेष भू-अर्जन अधिकारी एवं पौड़ी के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) आकाश जोशी, एसडीएम श्रीनगर अजय वीर सिंह, मुख्य वैज्ञानिक केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की डीपी कानूनगो, मुख्य वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की मनोजित सामंत, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीबीआरआई रुड़की डीडी घोष, विजय डंगवाल भूविज्ञानी रेल विकास निगम लिमिटेड विजय डंगवाल और उप निदेशक खनन और भूविज्ञान, गढ़वाल रवि नेगी। कमेटी के अध्यक्ष डीएम पौड़ी होंगे।

Ad Ad
To Top