उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड) कॉर्बेट में 183 ऊदबिलाव. घड़ियाल और मगरमच्छ ने भी बढ़ाया कुनवा ।।

रामनगर-:जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन के साथ-साथ जलीय जीव जंतु संरक्षण प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है कॉर्बेट प्रशासन ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अंतर्गत ग्रीष्मकालीन जलीय जीव गणना हेतु विभिन्न रेंजों के अंतर्गत नदी क्षेत्र एवं कालागढ़ बांध क्षेत्र सहित बारह रेंजों में व्यापक रूप से 15 मार्च से 17 मार्च तक जलीय जीव की गणना संरक्षण प्रयासों के तहत चलाए गए गणना अभियान में 129 मगरमच्छ. 102 घड़ियाल के अलावा सबसे अधिक 183 ऊदबिलाव को चिन्हित कर उनकी गणना की यह गणना कार्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त नदी क्षेत्र डूब क्षेत्र एवं कालागढ़ बांध क्षेत्र के विशाल जलाशय में की गई। सीटीआर के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि इस गणना के लिए उपनिदेशक उप संरक्षक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा रेंजवार 22 टीमों का गठन किया गया था।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top