देवभूमि में अनैतिक काम को पुलिस रोकने में लगातार प्रयास कर रही है इन सबके बीच काम पिपसा शांत करने वाले कोई ना कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं ऐसा ही एक मामला काशीपुर रिहायशी क्षेत्र का है जहा खड़ी गाड़ी कर युवक और युवती बेसुध हुए थे संदिग्ध रूप से खड़ी कार को देखकर पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो दोनों की अवस्था देखकर पुलिस भी सकते में आ गई जिस पर पुलिस ने मौके से दोनो को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार कटोरा ताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मानपुर तिराहे के अंदर झाड़ियों की तरफ रास्ते में एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी। जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार के अंदर उजाला अस्पताल के पास रहने वाला एक युवक व नगर निवासी एक युवती अश्लील हरकतें कर रहे थे। अचानक पुलिस को देख दोनों युवक युवती दंग रह गए चौकी इंचार्ज नवीन बुधनी उक्त युवक-युवती को पकड़कर थाने ले पुलिस ने युवक-युवती के खिलाफ धारा 294 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर थाने से जमानत दे दी जिसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। काशीपुर न्यूज़




