उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: (उत्तराखंड)वन विभाग एसओजी की बड़ी कार्रवाई.पैंगोलिन के शल्क के साथ पांच गिरफ्तार. वाहन भी जब्त। ।


उत्तराखंड में वन्य जीव अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में वन विभाग की एसओजी टीम ने पैंगोलिन के शल्क के साथ पांच वन्यजीव तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाजपुर को पैंगोलिन शल्क बेचने को जा रहे थे लेकिन इससे पूर्व मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रकाश सिंह पुत्र नंदराम सिंह निवासी बरहैनी चनकपुर पोस्ट बरेली तहसील बाजपुर जिला उधमसिंह नगर तथा सिंधु प्रताप पुत्र बाबूराम निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UK18C5910. तथा साथ में इनके तीन और अन्य साथी हरिओम पुत्र लालता प्रसाद निवासी अहरो पोस्ट अहरो थाना खजुरिया जिला रामपुर तहसील बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UP22AV4599, जय प्रकाश रस्तोगी पुत्र कृष्णपाल रस्तोगी निवासी वार्ड नंबर – 01 शिव नगर रूद्रपुर,जनपद उधम सिंह नगर तथा विनोद कुमार पुत्र लेखराज निवासी जिया नगला बरेली कनकपुर (उत्तर प्रदेश) वाहन संख्या UK06AY/8801 के रूप में हुई पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे भटपुरी तीन मंदिर के पास कोतवाली बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर से 3.170 किलो वजन पैंगोलिन शल्क लेकर बाजपुर की तरफ बेचने जा रहे थे। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए सभी आरोपियों को तराई केंद्रीय वन प्रभाग में मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.।
वन विभाग टीम में SOG प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी,वन दरोगा पान सिंह गोनिया , दिनेश चन्द्र शाही, मोहन चन्द्र भट्ट, श्री नीरज कुमार तिवारी , गणेश दत्त सती , राहुल कनवाल (वाहन चालक),जयप्रकाश यादव वन आरक्षी बरहेनी रेंज, दीपक नेगी सहित अन्य वन्य कर्मी मौजूद थे। रुद्रपुर न्यूज़

Ad
To Top