उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: केंद्र सरकार का रेल कर्मचारियों को तोहफा, दीपावली से पहले मिलेगा बोनस, रेलवे में 78 दिन के बोनस की हुई घोषणा ।।

दिवाली पर्व को लेकर तैयारियां अपने चरम पर है विभिन्न विभागों में जहां बोनस को लेकर के विभाग जुटे हुए हैं वही निजी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को दीपावली से पहले बोनस बांटने के कार्य में जुट गए हैं केंद्र सरकार की बात की जाए तो यहां रेल कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. आज हो रही कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 78 दिन के बोनस को मंजूरी दे दी है यानी इस बार दिवाली से पहले 11 लाख कर्मचारियों के खाते में बोनस आने वाला है. इसके साथ ही सरकार ने गरीब कल्याण योजना को भी 3 महीने आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग(उत्तराखंड)यहां पिकअप गिरी खाई में. पुलिस प्रशासन मौके पर ।।

नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
आज हो रही कैबिनेट की मीटिंग में सरकार ने Non Gazetted कर्मचारियों को पूरे 78 दिन के बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले से करीब 11.56 लाख नॉन गैजेट्ड कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.
सरकार के इस फैसले से रेलवे पर 2000 करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा. अगर बोनस के अमाउंट की बात की जाए तो एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को पीएलबी भुगतान के लिए निर्धारित वेतन केलकुलेशन की सीमा 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी 78 दिन का बोनस अगर खाते में आता है तो अधिकतम करीब 17951 रुपये अकाउंट में आएंगे.
पिछले साल की बात की जाए तो साल 2021 में भी रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनेगा यानी 78 दिनों का करीब 18000 रुपये बोनस मिलेगा.
सरकार ने पीएलबी को किया था लागू
आपको बता दें रेलवे केंद्र सरकार का पहला ऐसा डिपार्टमेंट था, जिसमें साल 1970-80 में पीएलबी को लाया गया था. रेलवे ने पीएलबी में दिए जाने वाले बोनस की जरूरत को समझा था, जिसके बाद ही इसको कर्मचारियों के लिए लागू किया गया था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top