उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:यहां काला सोना के साथ दो लोग गिरफ्तार, कार सीज,यहां का है मामला ।।

पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत की गई कार्रवाई में दो चरस तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एक किलो 7 सौ ग्राम चरस बरामद की।उत्तरकाशी के युवाओं को नशे के जंजाल से बचाने के लिए पुलिस नशे के खिलाफ नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान चला रही है। जनपद पुलिस को नशे के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर आम जनता और युवाओं को जागरूक करने के साथ दूसरी तरफ सभी क्षेत्राधिकारियों/कोतवाली/थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी/एडीटीएफ को नशे के सौदागरों और अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम अंशधारियों कि ई- वोटिंग प्रारंभ, इस दिन होगी वार्षिक सामान्य बैठक ।।

इस कड़ी में सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, सीओ बड़कोट के पर्यवेक्षण में नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एसओ पुरोला, अशोक कुमार के नेतृत्व में पुरोला पुलिस व एसओजी यमुनावैली की संयुक्त टीम चेकिंग के दौरान स्थान कमल संस्कृत विद्यालय, नौगांव रोड से दो युवकों राजा तोमर व विजय कुमार को स्विफ्ट कार से 1 किलो 7 सं ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1 किलो 07 ग्राम में राजा तोमर के कब्जे से 605 ग्राम तथा विजय के पास 402 चरस बरामद की जिसकी अनुमानित कीमत- 1,07000 रुपए आकी गयी है
पकड़े गए आरोपी राजा तोमर पुत्र सुलेख चन्द तोमर निवासी सुखपुरा कॉलोनी, कनखल हरिद्वार, उम्र 22 वर्ष। विजय कुमार पुत्र कृष्ण पाल निवासी ग्राम गालीबपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर, उम्र 35 वर्ष खिलाफ विभिन्न धाराओं में अमला दर्ज कर उनका चालान कर दिया ।।
जबकि घटना में प्रयुक्त वाहन सीज कर दिया गया है। पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। दोनों युवक मोरी क्षेत्र से चरस इकट्ठा कर अच्छे मुनाफे के लिए उसे शिवरात्रि पर्व पर कनखल, हरिद्वार में बेचने के लिए ले जा रहे थे। बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500 रुपये का पुरस्कार दिया गया है। बता दे कि उत्तरकाशी पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जब से एसपी पीके राय ने जिले की कप्तानी संभाली है। एक के बाद एक चरस की बड़ी-बड़ी घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  गजब(उत्तराखंड) ऑनलाइन दिखे 20 इंजेक्शन. मौके पर मिले छह, जिसमें पांच एक्सपायर. अब डीएम ने की यह कार्रवाई।।

पुरोला उत्तरकाशी न्यूज़

Ad
To Top