देहरादून- उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामला आज गुरुवार का है जहां एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा इस वाहन, में सवार तीन लोगों की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची SDRF ने गहरी खाई में जाकर किसी तरीके से तीनों शवों को निकाला और उन्हें पुलिस को सुपुर्द कर दिया जहां पर पुलिस ने तीनों का पंचनामा भरकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया घटना में 2 लोगों की पहचान हो गई है जबकि एक व्यक्ति को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है।
घटनाक्रम के अनुसार एक वाहन कालसी कोठी इच्छाड़ी में लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा ।सूचना मिलने पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के के साथ मय रेस्क्यू उपकरण सहित घटनास्थल के लिए पहुंची तथा रोप के माध्यम से गहरी खाई में उतर वाहन (वाहन संख्या HP 08A 3768) तक पहुंच बनायीं व तीन शवों को वाहन से बाहर निकालकर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया। तीनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतकों की पहचान दिलशाद पुत्र इब्राहिम निवासी नेखा, हि०प्र०. उम्र लगभग – 24वर्ष, पमिश पुत्र रामानंद निवासी डकोली, हिमांचल प्रदेश ,उम्र 34वर्ष, के अलावा तीसरे व्यक्ति की अभी पहचान नही हो पाई है। पुलिस तीसरे मृतक के शिनाख्त में जुटी हुई है एसडीआरएफ टीम में
मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर आरक्षी विक्रम सिंह, रजत तोमर, लक्ष्मण सिंह, अमित चंद सुनील तोमर
पैरामीडिक्स मन्नू




