उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग-:यूक्रेन से तीन और छात्र पहुंचे दिल्ली उधम सिंह नगर और हरिद्वार के हैं यह छात्र ।
रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच आज अभी तीन और छात्र उत्तराखंड के दिल्ली पहुंचने में सफल रहे जिनका दिल्ली में उत्तराखंड सरकार की तरफ से स्वागत किया गया आज एक छात्र कृष्ण यादव- हरिद्वार के अलावा दो छात्र, उधम सिंह नगर के भी आज शेव्ड अली और ऋतिक राजपूत दिल्ली पहुंचे जहां अपर रेजिडेंट कमिश्नर अजय मिश्रा, सहायक प्रोटोकॉल दीपक चमोली और अमर बिष्ट ने अगवानी की। ये दोनों छात्र फ्लाइट संख्या SG9522 से आए हैं इस तरह से आज 10 यूक्रेन से छात्र पहुंचे हैं

