उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:पंतनगर विश्वविद्यालय के इन छह छात्रों का हुआ इस बड़ी कंपनी में चयन,

पंतनगर-: कृषि एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपना अहम स्थान रखने वाले पंतनगर विश्वविद्यालय के छह विद्यार्थियों का बड़ी कम्पनी में चयन हुआ है
उक्त छात्र विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है जिनका चयन मै. ग्लोबल लोजिक-हिताची कम्पनी में हुआ है। मै. ग्लोबल लोजिक-हितैची द्वारा इस वर्ष प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, आई.टी, इलैक्ट्रीकल एवं इलैक्टोनिक्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए सेवायोजन हेतु साक्षात्कार आनलाइन किया गया था । इस साक्षात्कार के उपरांत सूरज गुप्ता, अंकित पंत, मारूत तिवारी, सेहजल सराफ, सौरभ केंतुरा, एवं सिमरन सेमवाल का चयन रू. 5.50 लाख प्रतिवर्ष पर किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठात्री, प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, डा. अलकनन्दा अशोक; प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के पूर्व प्राध्यापक, डा. अखिलेष कुमार; तथा वर्तमान प्राध्यापक, डा. डी.एस. मूर्ति, ने चयनित विद्यार्थियों को बधाईयां दीं। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. तेज प्रताप ने भी चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।

Ad
To Top