उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-@_चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला जारी,अब तक दोनों धामों में करीब ढाई लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन ।।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2022
देहरादून
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा प्रारंभ होने के बाद अब श्रद्धालुओं का आना-जाना तेज होता जा रहा है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु आकर के बदरी केदार के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं अब दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर के सरकार ने आंकड़े जारी किए हैं जो इस तरह अब।
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 13 मई शाम तक 97672
•श्री बदरीनाथ धाम 13 मई शाम
4 बजे तक- 11378

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी रहत ) दो बच्चों की जान लेने वाला देहरादून में दहशत का पर्याय बना गुलदार पकड़ा गया ।।

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 13 मई तक -147992
• श्री केदारनाथ धाम शाम 4 बजे तक 13948

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 245664 है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(रुद्रप्रयाग /उखीमठ) भोले भक्तों के लिए खुशखबरी.मई में खुलेंगे ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के कपाट तिथि की हुई घोषणा ।।

To Top