रूपयो के लालच में सिक्योरिटी गार्ड बना चरस तस्कर, मामा-भांजे कर रहे थे चरस का अवैध कारोबार,कब्जे से बरामद हुई सवा किलो चरस, पहाड़पानी क्षेत्र में की घटना।
मुक्तेश्वर
पुलिस ने एक ऐसे चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता था
थाना मुक्तेश्वर पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में टीम ने एक सूचना के आधार पर प्रकाश पोखरिया, पुत्र मोहन चन्द्र पोखरिया, निवासी ग्राम पोखरी तह० धारी जिला नैनीताल। हाल निवासी ग्राम अर्जुनपुर तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी को जो मुक्तेश्वर क्षेत्र के पहाडपानी के पास से कुल 1.253 किग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया , जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जब उससे कड़ी पूछताछ तो उसने बताया कि वह हल्द्वानी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है तथा यह चरस वह अपने रिश्ते के मामा प्रकाश सनवाल, पुत्र बच्ची दत्त सनवाल, निवासी ग्राम ढोलीगांव, तहसाली धारी से लेकर आया था तथा हल्द्वानी क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचना चाह रहा था। जिस आधार पर अवैध चरस विक्रय करने वाले उसके मामा के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दीया है।
पुलिस टीम में उ0नि० प्रियंका मौर्य कानि0 विजेन्द्र सिंह गौतम, कमल मौर्य, भानू प्रताप SOG,अशोक रावत SOG आदि थे।