काशीपुर
आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद नशा विरोधी अभियान के तहत चलाई गई मुहिम में काशीपुर पुलिस को प्रतिबंधित कछुए के साथ अवैध सागौन की लकड़ी भी बरामद हुई पुलिस की इस कार्रवाई में घर के लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर वन विभाग को बुलाकर प्रतिबंधित कछुआ वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया जहां वन विभाग ने उसे संरक्षित उसके वास स्थल पर छोड़ दिया।
आदर्श आचार संहिता लगने के बाद पुलिस प्रशासन नशे को लेकर अभियान चला रही है इसी कड़ी में जब ग्राम गोपीपुरा प्रतापपुर थाना काशीपुर में संतोक सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी गोपीपुरा उम्र 45 वर्ष के घर पर पहुंची तो तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम को अवैध सागौन की लकड़ियां बरामद हुई जिसके पश्चात उप निरीक्षक हरिराम नेम वन विभाग की टीम को बुलाकर लकड़ी के नग को गिना तो वहां 16 गिल्टे सागौन के बरामद हुए एवं एक प्रतिबंधित कछुआ बरामद हुए पुलिस ने बरामदा माल वन विभाग को सुपुर्द या जहां वन विभाग ने कछुए को उसके सुरक्षित वास स्थल पर छोड़ दिया । पुलिस टीम मैं उप निरीक्षक रूबी मौर्य. कांस्टेबल दीपक जोशी. राजवीर सिंह. गोविंद पंत ताजवीर शाही. आदि उपस्थित थे।