उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:लालकुआं,टनकपुर,कासगंज से चलने वाली ट्रेनों का नया अपडेट यात्रा करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें नहीं तो आपका यात्रा कार्यक्रम हो सकता है गड़बड़।।

बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कासगंज-मथुरा एवं लालकुंआ-बरेली सिटी रेल खण्डों पर लेबल क्रासिंग संख्या-257, 275, 233 एवं 293 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाक लिये जाने के कारण अनेक गाड़ियों के संचालन में कुछ बदलाव किया गया है जिसके चलते कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, तथा कुछ गाड़ी रि-शिड्यूलिंग, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन एवं गाड़ियों को नियंत्रण कर चलाया जायेगा ।

के चलते कुछ ट्रेनों को निरस्तीकरण किया गया है जिनमें 10, 18 एवं 28 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05347/05348 कासगंज-अछनेरा-कासगंज अनारक्षित विशेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी । वही 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05381 कासगंज- लालकुंआ अनारक्षित विषेष सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खराब मौसम के बाद 11 जनपदों में आज स्कूली अवकाश, आज जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन ने कहा रहे अलर्ट ।

जबकि इन ट्रेनों को रि- शेड्यूलिंग – कर चलाया जाएगा जिनमें

  • टनकपुर से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05076 टनकपुर-चोपन विषेष गाड़ी टनकपुर से 100 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी ।
  • कासगंज से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05369 कासगंज-लालकुंआ अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी कासगंज से 140 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन –

  • पीलीभीत से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05386 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी भोजीपुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
  • पीलीभीत से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी भोजीपुरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
  • काशीपुर से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी लालकुंआ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) राज्य के खिलाड़ियों का भोजन भत्ता बढ़ा।।

शार्ट ओरिजिनेशन

  • बरेली सिटी से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05321 बरेली-टनकपुर अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी ।
  • बरेली सिटी से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05329 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी ।
  • बरेली सिटी से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित सवारी विषेष गाड़ी भोजीपुरा से चलाई जायेगी ।
यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)बाढ़ से यात्रियों को राहत.जम्मू से स्पेशल ट्रेन।।

गाड़ियों का नियंत्रण-

  • कासगंज से 10 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर सवारी विषेष गाड़ी नियंत्रित कर कासगंज से 10 मिनट विलम्ब से चलाई जायेगी ।
  • कासगंज से 18 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर सवारी विषेष गाड़ी अगसौली से 10 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
  • कासगंज से 28 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05423 कासगंज-भरतपुर सवारी विशेष गाड़ी सिकन्दरा राव से 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
Ad Ad Ad Ad
To Top