कपकोट
एस0ओ0जी0 बागेश्वर व थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रही एक विदेशी महिला को 1.040 किग्रा चरस के साथ किया गिरफ्तार ।
उत्तराखंड में नशे का कारोबार पुलिस के लाख चाहने के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी महिला से 1 किलो से अधिक की चरस बरामद की है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर युवती का चालान कर दिया है।
बीते रोज शुक्रवार को थाना कपकोट पुलिस एवं एस0ओ0जी0 टीम, महिला उप0नि0 खष्टी बिष्ट द्वारा मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग की गई तो इस दौरान खाईबगड़ नया पुल तिराहे के पास संदिग्ध रूप से घूम रही फ्रांस की एक महिला जो हाल निवासी – हरी सिंह का मकान कालीमठ कसार देवी जनपद अल्मोड़ा में रह रही है को जब पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उक्त महिला के कब्जे से 1.040 किलोग्राम चरस बरामद हुई, संयुक्त टीम ने मौके से अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उक्त के विरूद्ध थाना कपकोट में दिन में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसको न्यायालय भेज दिया।
संयुक्त टीम मे महिला उप निरीक्षक खष्टी बिष्ट, विवेक चंद्र थाना कपकोट, कुंदन रौतेला प्रभारी एस0ओ0जी0,महिला आरक्षी शारदा गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद, राजेश भट्ट एस0ओ0जी0 रमेश सिंह,संतोष सिंह , बसंत पंत आदि थे ।