उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:अलकनंदा नदी में बहे दूसरे युवक का मिला शव,जलस्तर बढ़ने से हुआ यह हादसा,नदी में नहाने गए थे दोनों युवक ।।

SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा विगत दिवस जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट के समीप अलकनंदा नदी में डूबे दो युवकों में से दूसरे युवक का शव भी किया गया बरामद।

होली के दिन चौरास पुल (श्रीकोट) में नदी में नहाते दो युवक पानी के तेज बहाब में बह गए हैं जिसमें एक युवक का शव एसडीआरएफ ने खोज निकाला था जबकि एक युवक की ढूंढ खोज जारी थी। इस घटना के बाद एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम पोस्ट श्रीनगर व एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग (काशीपुर)रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल ने लौटाया महिला का सामान. महिला रेल यात्री ने जताया आरपीएफ का आभार ।।

सर्चिंग के दौरान कल दोपहर एक युवक नाम अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था व दूसरे की तलाश में सर्चिंग की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) होनहार छात्र-:पंतनगर विश्वविद्यालय के इन दो छात्रों का हुआ नामी कंपनी में चयन.मिला इतना पैकेज. दें बधाइयां ।।

आज शनिवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। इस दौरान एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह द्वारा लगभग 20 से 30 फीट गहराई में जाकर दूसरे युवक हरिओम निवासी भरतपुर, राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  G20 सम्मिट(उत्तराखंड) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अतिथि सत्कार पाकर गदगद हुए विदेशीअतिथि. इस समिट से विदेश में उत्तराखंड की पहचान बढ़ी।

गौरतलब है कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त युवक नदी के बहाव के साथ बह गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के उसे सब विच्छेदन करें भेज दिया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top