काशीपुर
रेल यात्रियों को बेहतर सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा तथा रेल अपराध को रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवेज अर्पण यदुवंशी ने चौकी जीआरपी काशीपुर का सघन निरीक्षण कर अधिकारियों को बेहतर प्रबंधन के त्वरित दिशा निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट पर यात्रियों को और जागरूक करने की बात कही।

आज श्री यदुवंशी अचानक जीआरपी चौकी काशीपुर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक में उनहोने व्यक्तिगत अथवा सामूहिक समस्या के बारे में पूछा व पूर्ण सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। अधिकारियों के साथ बैठक में श्री यदुवंशी ने कोविड- 19 के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव के लिए एसओपी का पालन करने तथा यात्रियों को भी इस संबंध में जागरूक करने एवं महिलाओं तथा बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशील रहने व रेलवे स्टेशन पर CCTV लगवाने के सम्बन्ध में पुनः पत्राचार करने हेतु निर्देशित दिए ।




