उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:ठगों की चतुराई ज्यादा दिन नहीं चल पाई, हल्द्वानी पुलिस ने दो ठगों की अकल ठिकाने लगाई।।

हल्द्वानी
आज के समय में यदि आंखों के आगे ही कोई बदमाश बातों ही बातों में ठग ले तो लोगों को अब अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है अधिक सीधा पन कभी-कभी भारी परेशानी में डाल देता है ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में हुआ जहां दो ठगो ने महिलाओं को गुमराह कर उनकी ज्वेलरी उनसे उतरवाली ।
अब पुलिस ने दो महिलाओं का मंगलसूत्र लेकर फरार हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ जगदीश चन्द्र ने आज इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन सितंबर को भगवती पाण्डे पत्नी तारा दत्त पाण्डे निवासी मोटाहल्दू अपने रिश्तेदार कमला कबड़वाल के साथ सुयालबाड़ी जाने हेतु हल्द्वानी पहुँची थी। इसी दौरान अज्ञात ठगों द्वारा दोनों महिलाओं को चैकिंग की बात बोलकर उनके मंगलसूत्र एक लिफाफे में डलवा दिए। जिसके बाद मौका देखकर लिफाफों को बदल दिया और फरार हो गये ।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) टनकपुर. रामनगर, काठगोदाम लालकुआं से चलने वाली इन ट्रेनों के समय में परिवर्तन, देखें टाइम टेबल ।।

महिलाएं जब अपने घर सुयालबाड़ी पहुँची तो उन्होंने देखा कि लिफाफों के अन्दर पत्थर भरे हैं तब जाकर उन्हे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इस मामले में भगवती पाण्डे के पुत्र कमल पांडे द्वारा थाना हल्द्वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस क्रम में आज पुलिस टीम घटना में लिप्त दो अभियु मौ0 इसान व मौ0 नासिर को गिरफ्तार किया है । पता चला है अभियुक्त बरेली से आकर हल्द्वानी रोडवेज व केमू स्टेशन एवं आस – पास लोगों को टारगेट करते हैं। उन्हें बोला जाता है कि वे बैंक अथवा अन्य सरकारी विभाग के हैं तथा उनकी गाड़ी भी पहाड़ जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दीजिए बधाई (लालकुआं) नगर पंचायत अध्यक्ष की बेटी सोनाक्षी लोटनी का उत्तराखंड महिला अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन ।।

इस दौरान लोगों को चैकिंग का बहाना दिखाकर उनसे उनके कीमती सामान को लिफाफे में डलवा देते हैं। इसी बीच मौका देखकर लिफाफे को बदल देते हैं। घटना में अभियुक्त मौ0 इसान व मौ0 नासिर के अतिरिक्त सावेज , इकरार भी शामिल थे जो फरार चल रहें हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है । अभियुक्तों के पास से घटना में ठगे गये दोनों मंगलसूत्र व घटना में प्रयोग किये जाने वाले लिफाफे एंव घटना मे प्रयुक्त कार को पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता श्री तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत ।।

गिरफ्तार अभियुक्त:-
*1-* मौ0 इसान पुत्र स्व0 दुल्हे खां निवासी एक मिनार वाली मस्जिद नाले के पास छिपीटोला थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0
*2-* मौ0 नासिर उर्फ गुड्डू मछैना पुत्र मौ0 साबिर हुसैन निवासी मोतीलाल बजरिया थाना किला जनपद बरेली उ0प्र0 
*अभि0 से बरामदगी:-
*1-* एक मंगल सूत्र 06 दाने मय पैण्डल सहित
*2-* एक मंगल सूत्र 02 दाने मय पैण्डल सहित
*3-* घटना में प्रयुक्त लिफाफे
*4-* घटना में प्रयुक्त कार UP 25AW-2068 शवरले बीट
*आपराधिक इतिहास अभि0:-*
अभि0गण जनपद हरिद्वार से भी ठगी के मामलों में जेल गये हैं जिनका आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है ।

Ad Ad
To Top