देहरादून। एसपी उत्तरकाशी ने कई दरोगाओं को इधर से उधर किया है। मनेरी के वरिष्ठ उप निरीक्षक कोमल सिंह रावत को पुरोला के थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई।

जबकि ब्रह्मखाल से चौकी इंचार्ज राजेन्द्र पुजारा को डुंडा की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा पुरोला के निवर्तमान कोतवाल अशोक कुमार को एसओजी की जिम्मेदारी दी गई। एसआई उमेश नेगी को उत्तरकाशी कोतवाली से एसएसआई मनेरी और गंभीर तोमर को डुंडा से चौकी प्रभारी ब्रह्मखाल बनाया गया




