ऋषिकेश, पशुलोक बैराज में पूर्व से लापता चल रहे युवक के शव को एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की डीप डाइविंग टीम ने बरामद कर लिया है उक्त युवक सच्चा बाग तपोवन में नहाने के दौरान हुए हादसे में डूब गया था आज एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज से उक्त शव को बरामद कर लिया है जिसको लेकर एसडीआरएफ टीम पिछले कई दिनों से सर्च अभियान चलाए हुई थी।
चौकी ढालवाला से सूचना मिली कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक शव दिखाई दे रहा है जिसकी सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी सुरेश तोमर के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर एसडीआरएफ टीम के कुशल डीप डाइवर ओम प्रकाश को रोप के माध्यम से बैराज के नीचे उतरा गया व उक्त शव को चैनल गेट से बरामद कर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस को सुपुर्द किया जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
मृतक की पहचान राहुल पुत्र परमानंद उम्र 27 वर्ष निवासी मेंहदी गंज पटना बिहार के रूप में हुई जो 24 अप्रैल को अपने परिजनों के साथ सच्चा धाम तपोवन में नहाते समय डूब गया था जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ था।
एसडीआरएफ टीम में हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर, ओमप्रकाश, किशोर कुमार, लक्ष्मण सिंह, पैरामिडिक्स अमित कुमार व सूरज कुमार शामिल रहे।




