उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: चला रही थी समर स्पेशल ट्रेन,अब दीपावली के यात्रियों को भी मिली बड़ी राहत,बनी विंटर स्पेशल ट्रेन,इन गाड़ियों के बढ़ाए गए फेरे ।।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन का प्रारूप बदलकर विंटर स्पेशल ट्रेन में होता हुआ दिखाई दे रहा है ।
पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के वक्त ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आठ स्पेशन ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दी थी, जिसकी समय सीमा समाप्त होने से पहले ही फेरों को बढ़ा दिया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा इन आठ समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को समान संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर विस्तारित करने का फैसला किया गया है. रेलवे के ट्वीट के मुताबिक ट्रेन संख्या 09039, 09037, 09067 और 09007 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 4 सितंबर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है।
इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
गाड़ी संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 28 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
गाड़ी संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर तक चलनी थी, उसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
गाड़ी संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक विशेष ट्रेन जो 25 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
गाड़ी संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 26 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
गाड़ी संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 26 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.।
गाड़ी संख्या 09068 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 27 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.।
गाड़ी संख्या 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 24 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.।
गाड़ी संख्या 09008 भिवानी- बोरीवली साप्ताहिक विशेष 25 नवंबर तक चलनी थी, उसे अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस तरह इन रेलगाड़ियों के संचालन की आवृत्ति को बढ़ाने से जहां रेलवे को मुनाफा होगा वही तिवारी सीजन के समय यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

Ad
To Top