उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: (अभी अभी) दो पर्यटक गिरे सड़क से नीचे. नैनीताल पुलिस ने रेसक्यू कर भेजा अस्पताल.

नैनीताल: अनियंत्रित होकर 2 पर्यटक खाई में जा गिरी घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पर्यटकों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया इस घटना से देर तक अफरा-तफरी रही।
मल्लीताल धामपुर बैंड के पास रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरे 2 पर्यटकों को नैनीताल पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू कर निकाला बाहर
डायल 112 के माध्यम से कोतवाली मल्लीताल को सूचना प्राप्त हुई कि मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धामपुर बेंड के पास 2 पर्यटक मुख्य मार्ग से नीचे (करीब 20 फिट) गिर गए है।
सूचना पाकर क्षेत्र में मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्रीमती विभा दीक्षित भी तत्काल मौके पर पहुंची और उनके नेतृत्व में कोतवाली मल्लीताल के एस.एस.आई. दीपक बिष्ट, आरक्षी राकेश जोशी, आरक्षी दीपक बवाडी, आरक्षी दीपक नेगी द्वारा त्वरित रूप से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया तथा मुख्य मार्ग से लगभग 20 फीट नीचे गहरी खाई में गिरे पर्यटको की पहचान देव व्रत शर्मा, पुत्र बी.डी. शर्मा, निवासी-हापुड़ उ0प्र0 व मुकेश कुमार पुत्र श्रीनिवास निवासी उपरोक्त को सकुशल रेस्क्यू कर गहरी खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।
पर्यटकों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पर्यटक जो नैनीताल भ्रमण पर आए थे वापसी में नैनीताल से अपने गंतव्य दिल्ली जाते समय कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से महज 500 मीटर आगे धामपुर बैंड के पास उनके द्वारा अपने वाहन को रोककर उनमें से एक पर्यटक पेशाब करने हेतु मुख्य मार्ग के नीचे उतरा था कि अचानक पैर फिसलने से व गहरी खाई में जा गिरा और जब उसकी मदद को दूसरा पर्यटक खाई में उतरा तो वह भी उसी खाई में जा गिरा। आनन-फानन में वहां मौजूद तीसरे पर्यटक द्वारा डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी गई तो नैनीताल पुलिस द्वारा तात्कालिक रूप से रेस्क्यू अभियान चलाकर उन्हें सकुशल बाहर निकाला ।

Ad
To Top