हल्द्वानी: यहां एक दर्दनाक हादसे में एक परिवार में खुशियां आने से पहले ही मातम में बदल गईं। बीते शनिवार शाम पुराना बेचकर नए घर में शिफ्ट होने से पहले मासूम बच्चे की तीसरी मंजिल की छत से नीचे गिरकर मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। बच्चे की मां बेसुध है।
पुलिस के अनुसार इंदिरा नगर बरेली रोड निवासी राजमिस्त्री शानू अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ रहता है। कुछ दिन पहले उसने अपना इंदिरा नगर वाला घर बेचकर गौलापार में नया घर बना लिया था। बीते शनिवार को पूरा परिवार नए घर में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा था। शानू ने सामान निकालने के लिए तीसरी मंजिल की छत पर लगे जाल को खोल दिया था। इस दौरान शानू का 8 वर्षीय बेटा तनवीर वहीं पर खेल रहा था। सभी अपना सामान पैक करने में व्यस्त थे। बताया जा रहा है कि जाल के पास पानी गिरा हुआ था। से हादसा हुआ और मासूम की मौत हो गई।