उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:नाबालिग बालिका को किया पुलिस ने बरामद, पोस्को का आरोपी भी पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

बहला फुसलाकर नाबालिग को भगा ले जाने वाले पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उधम सिंह नगर में एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में थाना दिनेशपुर, जिला उधमसिंहनगर में मेघनाथ सिंकदार पुत्र गोलक सिकदार निवासी कन्टोपा जाफरपुर, थाना दिनेशपुर, जिला उधमसिहनगर में मामला दर्ज कराया था । जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या 67/2022  धारा 363/366 भा0द0वि0 बनाम मेघनाथ सिंकदार उपरोक्त पंजीकृत कल जांच-पड़ताल प्रारंभ की थी जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।
गुमशुदा की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दिनेशपुर के निर्देशन मे दो टीमो का गठन कर मुखबिर की सूचना मंगलवार को बब्लू ढाबे से आगे कन्टोपा की तरफ गदरपुर रुद्रपुर मेन हाईवे से गुमशुदा को बरामद व अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बरामद बालिका के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु समक्ष माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बालिका को मेडिकल जांच के लिए भी भेज दिया है

Ad
To Top