उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-:यहां पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार,असलाह भी बरामद ।।

हरिद्वार-:
बाहरी राज्यों से आकर उत्तराखंड में अपराध करने वालों का गिरोह सक्रिय होने के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है जो निशाना बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते था पुलिस ने इस गिरोह में 9 से 6 बदमाशों की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अन्य आपराधिक वारदातों को कबूला है गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है जो रेकी का काम करती है। गिरफ्तार हुए बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर इलाकों के निवासी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) और गर्भवती महिला को ले उड़ी हेली एम्बुलेंस.जच्चा-बच्चा स्वस्थ।।


हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही सीआईयू की टीम भी लगाई गई थी। बीती शाम मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई इनके पास से पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने हरिद्वार जिले में सात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है इनमें से कईयों के खिलाफ मर्डर और लूटपाट जैसी संगीन घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार तीन बदमाशों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Ad
To Top