हरिद्वार-: राज्य में कोरोना वायरस जैसे-जैसे कम होता जा रहा है वैसे ही लापरवाही भी ज्यादा उजागर होती जा रही है ताजा मामले में बीते रोज चोरी के आरोप में पकड़े गए एक युवक को पुलिस ने जब न्यायालय में पेश करने से पहले कोरोना जांच कराई तो वह युवक कोरोना पॉजिटिव निकला जिसके बाद पूरे कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।
बताया जाता है कि कोतवाली रानीपुर में एक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक आरोपी कि जब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो पूरी कोतवाली में हड़कंप मच गया जिसके बाद आरोपी के संपर्क में आए कोतवाल समेत आठ पुलिसकर्मियों के भी कोरोना वायरस की जांच कराई गई जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिल सकी है लेकिन बताया जा रहा है सभी होम आइसोलेट किए गए हैं वहीं कोतवाली को सैनिटाइज करते हुए फिलहाल लोगों को आवागमन पर रोक लगाई गई है।
रविवार को कोतवाली रानीपुर पुलिस ने क्षेत्र में हुई दो चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिनकी मेडिकल में णणणकोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से आरोपियों को से मेला अस्पताल भेजा गया जिसमें एक आरोपी सुमित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसकी जानकारी जैसी पुलिस को मिली तो उस सभी में हड़कंप मच गया वह कोतवाल कुंदन सिंह राणा समेत आठ पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए सैंपल लिए हैं लेकिन अभी तक उनकी कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल सकी है इस घटना के बाद कोतवाली रानीपुर क्षेत्र को सैनिटाइज कराते हुए आम लोगों के लिए आवागमन पर रोक लगाकर कोतवाली रानीपुर का कामकाज फिलहाल गैस प्लांट चौकी से संचालित किया जा रहा है इस घटना के बाद लोग एक बार फिर करो ना के संक्रमण से सतर्क रहने लगे हैं।