उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: अवैध रूप से खैर से भरा पिकप वन विभाग की टीम ने पकड़ा,तस्कर फरार,मामला दर्ज,तराई पूर्वी का है मामला।

खटीमा
अवैध रूप से खैर की लकड़ी से भरे पिकप वाहन को लेकर जाते हुए वन विभाग की गश्ती टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि वन विभाग की टीम को देखकर वन तस्कर रात्रि में अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हुए वन विभाग ने पकड़े गए वाहन को जब्त कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
वन क्षेत्राधिकारी खटीमा राजेंद्र मनराल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के गश्ती दल ने उनके नेतृत्व में रात्रि लगभग 2:30 बजे इस्लामनगर गोटिया में छापा मारा तो वहां रात्रि के अंधेरे में एक पिक अप वाहन में खैर अवैध रूप से भरा जा रहा है वन कर्मियों के आने की आहट पाते ही वन तस्कर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए वन विभाग की टीम ने मौके पर पिकअप संख्या UK0 6 CB2646 को अवैध रूप से खैर से लदी थी उसे अपने कब्जे में लेकर वाहन को जब्त कर मौके पर वाहन को सीज करते हुए खटीमा पौधशाला में सुरक्षित खड़ा कर दिया वन विभाग फरार वन तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर ढूंढ़ खोज में जुटी हुई है ।

Ad Ad
To Top